---Advertisement---

देहरादून में भूकंप मॉक ड्रिल,10 जगहों पर एक साथ होगा अभ्यास

By: Neetu Bhati

On: Saturday, November 15, 2025 7:31 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून। भूकंप आने की स्थिति में तेजी से राहत और बचाव कैसे किया जाए, इसे परखने के लिए देहरादून जिला प्रशासन 15 नवंबर 2025 को बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल करने जा रहा है। यह ड्रिल सुबह 9:30 बजे से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के 10 अलग-अलग स्थानों पर होगी।

ड्रिल की तैयारी के लिए गुरुवार को सभी विभागों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों को बताया कि इस मॉक ड्रिल का मकसद यह देखना है कि भूकंप जैसी आपदा में सभी विभाग कितनी जल्दी और कितने बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविक आपदा में कम से कम समय में राहत पहुंचाने के लिए इस तरह के अभ्यास बेहद जरूरी हैं।

ड्रिल के दौरान भूकंप आने की एक काल्पनिक स्थिति बनाई जाएगी और उसी अनुसार राहत व बचाव कार्यों का अभ्यास होगा। इसमें प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन दल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य टीमें शामिल रहेंगी।
सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि अभ्यास के दौरान इमरजेंसी सायरन बजेंगे। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि 15 नवंबर को सायरन सुनकर घबराएं नहीं, यह सिर्फ अभ्यास है।

इन 10 जगहों पर होगा मॉक ड्रिल:
– कोरोनेशन अस्पताल
– महाराणा प्रताप स्टेडियम
– आईएसबीटी
– विद्युत उप केंद्र आराघर
– जल संस्थान खंड दिलाराम चौक
– पैसिफिक मॉल
– पाटा गांव (कालसी)
– राइका कस्तूरबा गांधी (कालसी)
– औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई (विकासनगर)
– टीएचडीसी के पास (ऋषिकेश)

ड्रिल के दौरान लोगों को भूकंप के समय सुरक्षित रहने के उपाय भी बताए जाएंगे। बैठक में एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और सभी nodal अधिकारी मौजूद रहे।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment