---Advertisement---

हाथ में चापड़ लेकर वाहन चलाना पड़ा भारी, दून पुलिस ने उतारी सारी खुमारी

By: Neetu Bhati

On: Tuesday, November 11, 2025 11:35 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने दून पुलिस को एक्शन में ला दिया। वीडियो में एक युवक अपनी कार से बाहर हाथ में चापड़ (बड़ा चाकू) लहराते हुए सड़क पर वाहन चलाता नजर आ रहा था। मामला सामने आते ही एसएसपी देहरादून ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

देहरादून कैंट क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें युवक सड़क पर थार वाहन चलाते हुए खतरनाक हथियार (चापड़) का प्रदर्शन कर रहा था।
वीडियो वायरल होते ही लोगों में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी।

एसएसपी ने दिए तत्काल कार्रवाई के आदेश

वीडियो के संज्ञान में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने संबंधित वाहन चालक की पहचान और गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
निर्देश मिलते ही कोतवाली कैंट प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने वीडियो में दिख रहे वाहन और आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर तुरंत हिरासत में लिया।

चापड़ बरामद, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस जांच में आरोपी की पहचान अक्षांश सकलानी पुत्र स्व. अजय मोहन सकलानी, निवासी बाल शिक्षा निकेतन, कोलागढ़ थाना गढ़ी कैंट, देहरादून के रूप में हुई।
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से वही अवैध चापड़ बरामद किया गया, जो वीडियो में दिखाई दे रहा था।

पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसकी थार वाहन को सीज कर लिया है।

पुलिस की सख्त चेतावनी

देहरादून पुलिस ने कहा कि इस तरह के हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन न केवल कानूनन अपराध है बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी खतरा है।
पुलिस ने साफ कहा है कि सोशल मीडिया पर दिखावे के लिए इस तरह की हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment