---Advertisement---

जौनसार बावर के एक और गांव में गहनों पर लगी सीमा,जानिए वजह..

By: Neetu Bhati

On: Tuesday, November 11, 2025 8:18 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून। उत्तराखंड के जौनसार-बावर क्षेत्र में कंधाड गांव के बाद अब खारसी गांव में भी महिलाओं के गहने पहनने पर सीमा तय कर दी गई है। इसके साथ ही गांव में आयोजनों के दौरान अंग्रेजी शराब के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

महिलाओं के गहनों पर सीमा

सोमवार को जौनसार-बावर के खारसी गांव में आयोजित ग्रामसभा में पंचायत ने महिलाओं के लिए नए नियम लागू किए।पंचायत के निर्णय के अनुसार, महिलाएं धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में केवल सीमित गहने पहन सकेंगी।इनमें कानों में कुंडल, मुर्की, झुमकी या बाली,नाक में फूली,गले में मंगलसूत्र, और हाथों में अंगूठी शामिल है।पंचायत ने बताया की यह नियम गांव की विवाहित महिलाओं के साथ-साथ गांव में आने वाली बेटियों पर भी लागू होगा।

अंग्रेजी शराब पर सख्त प्रतिबंध

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गांव में किसी भी आयोजन में अंग्रेजी शराब का सेवन नहीं किया जाएगा।

पहले कंधाड गांव ने लिया था ऐसा फैसला

बता दें कि इसी महीने जौनसार-बावर के कंधाड गांव की पंचायत ने भी महिलाओं को सिर्फ तीन गहने पहनने का नियम लागू किया था।अब खारसी गांव का यह निर्णय उसी परंपरा की अगली कड़ी माना जा रहा है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment