---Advertisement---

चारधाम और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी, मुख्यमंत्री धामी ने दिए सख्त निर्देश

By: Neetu Bhati

On: Tuesday, November 11, 2025 8:09 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून। दिल्ली में सोमवार शाम हुए भीषण बम धमाके के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। राजधानी देहरादून में सोमवार रात से ही सघन चेकिंग अभियान जारी है, वहीं अब चारधाम और राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है।

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ धमाका

सोमवार शाम करीब 6:52 बजे दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1, नेताजी सुभाष मार्ग के पास खड़ी एक i20 कार में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। उस वक्त कुछ लोग प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
विस्फोट इतना तीव्र था कि आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते छह वाहन और तीन ऑटो-रिक्शा जलकर खाक हो गए।
इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए। घायलों को तत्काल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर हाई अलर्ट जारी कर दिया।

उत्तराखंड में अलर्ट, रातभर चला सुरक्षा अभियान

दिल्ली धमाके के बाद उत्तराखंड पुलिस ने पूरे राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ और एसएसपी अजय सिंह ने देर रात राजधानी देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था का मैदानी निरीक्षण किया।
बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, मॉल और बाजारों में पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।
साथ ही डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते को भी सक्रिय कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री धामी बोले — “राज्य की सुरक्षा सर्वोपरि”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने निर्देश दिया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाई जाए तथा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि सुरक्षा एजेंसियां 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहें, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

चारधाम और सीमाओं पर कड़ी चौकसी

डीजीपी दीपम सेठ ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि राज्य की राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं, साथ ही चारधाम मार्गों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर 24 घंटे सघन चेकिंग की जाए।
भीड़भाड़ वाले मॉल, बाजार और पर्यटन स्थलों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

जनता से अपील — अफवाहों से दूर रहें

पुलिस ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या वस्तु की सूचना तुरंत डायल 112 कंट्रोल रूम को दें।
मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली धमाके में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment