देहरादून। दिल्ली में कार में हुए विस्फोट के बाद देहरादून पुलिस हाई अलर्ट पर है।पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देश पर राजधानी दून में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।एसएसपी देहरादून ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
रेलवे स्टेशन और मॉल में बढ़ाई गई सुरक्षा
एसएसपी देहरादून ने सोमवार देर रात देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचकर डॉग स्क्वॉड और बीडीएस टीम द्वारा की जा रही जांच का निरीक्षण किया।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
इसके अलावा, बस स्टेशन, मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
हर वाहन और व्यक्ति की जांच

राजधानी की सीमाओं और आंतरिक मार्गों पर पुलिस ने सख्त निगरानी शुरू कर दी है।हर वाहन और व्यक्ति की बारीकी से चेकिंग की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट किया कि “राजधानी में सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।”

वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद
एसएसपी के निर्देश पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक तथा अन्य राजपत्रित अधिकारी स्वयं मौजूद रहकर चेकिंग अभियान की निगरानी कर रहे हैं।साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को लगातार गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।
राजधानी दून में पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।वहीं, पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि अफवाहों से बचें और सोशल मीडिया पर अपुष्ट सूचनाएं साझा न करें।





