---Advertisement---

लालपुर में दिल दहला देने वाली वारदात,किराएदार के बेटे ने बीटेक छात्रा की बेरहमी से हत्या की

By: Neetu Bhati

On: Friday, November 7, 2025 6:26 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

रुद्रपुर | उत्तराखंड के लालपुर क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक 23 वर्षीय युवती की उसके मकान मालिक के बेटे ने बेरहमी से हत्या कर दी। युवती ओडिशा की रहने वाली थी और लालपुर की एक फैक्ट्री में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बीटेक की इंटर्नशिप कर रही थी।

जानकारी के अनुसार, युवती के माता-पिता और बहन ओडिशा के जेकेपुर रायगढ़ में रहते हैं, जबकि परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। युवती के पिता ओडिशा में बिजनेस करते हैं। छह महीने की इंटर्नशिप के लिए युवती लालपुर आई थी।

कैसे हुई वारदात

युवती के पिता ने उसकी सुरक्षा के लिए लालपुर में किराए का घर तलाशा था। इस दौरान उनकी मुलाकात कामेश्वर सिंह नामक व्यक्ति से हुई, जो लालपुर में एक गत्ता फैक्ट्री में काम करता है और अपने परिवार के साथ वहीं रहता है।
कामेश्वर ने युवती को अपने घर की दूसरी मंजिल पर किराए पर रहने की अनुमति दी। बताया जा रहा है कि युवती उनके परिवार के साथ बेटी की तरह रहती थी और सबका व्यवहार सामान्य था।लेकिन मंगलवार को हालात बदल गए।
युवती की इंटर्नशिप पूरी हो चुकी थी और वह अगले दिन बुधवार को दिल्ली से इंदौर जाने वाली थी। सोमवार को वह वापस लालपुर आई थी और घर जाने की तैयारी कर रही थी।

सीसीटीवी फुटेज में युवती को मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे घर में प्रवेश करते हुए देखा गया। उस समय कामेश्वर की पत्नी सरोज की तबीयत खराब होने के कारण वह अस्पताल में भर्ती थीं। कामेश्वर और उनका छोटा बेटा सुमित भी अस्पताल में थे।

घर पर केवल बड़ा बेटा अमित मौजूद था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान अमित की नीयत खराब हुई, और जब युवती ने उसका विरोध किया, तो उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।

परिवार में मातम और पुलिस जांच जारी

मृतका के ममेरे भाई ने बताया कि युवती बहुत होनहार थी और परिवार को उस पर गर्व था। परिवार को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी अमित की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment