देहरादून। राजधानी देहरादून के तहसील चौक पर ड्यूटी के दौरान एक यातायात महिला सिपाही को विक्रम चालक ने जान से मारने की धमकी दी और कुचलने की कोशिश भी करी। यह पूरा मामला नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने को लेकर शुरू हुआ। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
ये मामला देहरादून के तहसील चौक का है। जब यातायात पुलिस की सिपाही रेशमा रोजाना की तरह 4 नवंबर की सुबह 7:30 बजे तहसील चौक पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने पहुंची थीं।जहाँ उन्होने विक्रम चालक को नो पार्किंग मे वाहन ना खडे करने के लिए कहा था। इससे पहले भी 2 और 3 नवंबर को उन्होंने उसी विक्रम चालक को नो पार्किंग में वाहन खड़ा न करने के लिए चेतावनी दी थी। इस बात से खुन्नक खा कर चालक ने सिपाही रेशमा से कहा, “तुझे तो कल का सूरज नहीं देखने दूंगा।”
अगले दिन आरोपी चालक तेज रफ्तार में विक्रम चलाते हुए मौके पर पहुंचा और सिपाही रेशमा को कुचलने की कोशिश की। हालांकि सिपाही ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद को बचा लिया। घटना के बाद चालक हंसते हुए प्रिंस चौक की ओर फरार हो गया।
रेशमा ने तत्काल वाहन का नंबर नोट कर शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि यह हमला पूर्व रंजिश के चलते किया गया है।
शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना और सरकारी कर्मचारी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया है। हालांकि अब तक हत्या के प्रयास की धारा नहीं जोड़ी गई है।
इस संबंध में शहर कोतवाली प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।





