देहरादून | उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन और एफआरआई परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने मंगलवार को ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में एक अहम समीक्षा बैठक की।
बैठक से पहले डीएम सविन बंसल ने एफआरआई परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यह आयोजन राज्य के लिए गौरव का क्षण है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा — “यह हमारे राज्य के निर्माण की 25वीं वर्षगांठ है, और हमें इसे पूरी गरिमा के साथ मनाना है। सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियाँ समर्पण और आपसी तालमेल के साथ निभाएँ।”
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, सिटिंग अरेंजमेंट, स्वच्छता, पार्किंग, जलपान, चिकित्सा सुविधा, मीडिया कवरेज और अतिथि सत्कार जैसी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए, वहीं सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर आगंतुकों की आवाजाही में कोई दिक्कत न आने दी जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, एसडीएम मसूरी राहुल कुमार, एसडीएम सदर हरी गिरी, एसडीएम कुमकुम जोशी, निदेशक ग्रामीण विकास विक्रम सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंडियाल, अधीक्षण अभियंता ओमपाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल, विद्युत, पेयजल, जलसंस्थान, वन विभाग और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।





