---Advertisement---

दिल्ली जाने वाली बसों का किराया आज बढ़ा, रूट डायवर्जन से बढ़ा सफर

By: Neetu Bhati

On: Wednesday, November 5, 2025 6:53 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

हल्द्वानी | आज यानी मंगलवार को हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। गढ़ गंगा स्नान के कारण उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लागू किए गए रूट डायवर्जन के चलते रोडवेज बसों को लंबा मार्ग तय करना पड़ेगा, जिससे किराया भी बढ़ा दिया गया है।

काठगोदाम डिपो के एआरएम गणेश पंत ने बताया कि साधारण बसों के यात्रियों से 80 रुपये, जबकि वॉल्वो बसों के यात्रियों से 180 रुपये अतिरिक्त किराया लिया जाएगा। यह अस्थायी व्यवस्था केवल डायवर्जन अवधि तक लागू रहेगी।

गजरौला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने हल्द्वानी-दिल्ली मार्ग को अस्थायी रूप से बदल दिया है। अब बसें गढ़ गंगा स्नान के कारण वाया बिजनौर और बुलंदशहर होकर दिल्ली जाएंगी, जिससे सफर करीब 60 किलोमीटर लंबा हो जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि बसें वापसी में भी इसी वैकल्पिक मार्ग से लौटेंगी। वहीं, हरिद्वार में भी गंगा स्नान पर्व के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए रोडवेज ने विशेष इंतजाम किए हैं।

एआरएम हरिद्वार डिपो के निर्देशों के अनुसार, 5 नवंबर को हरिद्वार आने-जाने वाली बसों को मुख्य बस स्टेशन की बजाय अस्थायी बस अड्डे ऋषिकुल में रोका जाएगा।

रोडवेज अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने रूट और समय की जानकारी अवश्य लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment