---Advertisement---

तेज रफ्तार कार ने ली छात्रा की खुशियां, जिंदगी की जंग लड़ रही छात्रा

By: Neetu Bhati

On: Wednesday, October 29, 2025 9:26 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून : राजधानी देहरादून में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने सबको स्तब्ध कर दिया। सरोवर होटल के पास एक तेज रफ्तार कार ने 19 वर्षीय एलएलबी छात्रा प्रज्ञा सिंह को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे की पूरी कहानी

जानकारी के अनुसार, प्रज्ञा दिल्ली से बस द्वारा देहरादून लौटी थीं। जैसे ही वह बस से उतरकर पैदल जा रही थीं, अचानक पीछे से आती एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सड़क पर गिर पड़ीं और बुरी तरह घायल हो गईं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए आईसीयू में भर्ती किया। सूत्रों के अनुसार, प्रज्ञा अभी कोमा में हैं और उनकी हालत बेहद नाजुक है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

प्रज्ञा सिंह देहरादून की उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में एलएलबी की छात्रा हैं। उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका है, और मां अकेले तीन बच्चों की जिम्मेदारी उठा रही हैं। अब बेटी के इस हाल ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

आईसीयू के बाहर बैठी प्रज्ञा की मां अपनी बेटी के लिए दुआएं कर रही हैं। परिवारजन और दोस्त लगातार अस्पताल में मौजूद हैं और डॉक्टरों से उसकी हालत की जानकारी ले रहे हैं।

चालक फरार, पुलिस जुटी जांच में

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment