---Advertisement---

ऋषिकेश में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा पर्यटक, SDRF की तलाश जारी

By: Neetu Bhati

On: Saturday, October 18, 2025 7:30 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

ऋषिकेश: ऋषिकेश में एक बार फिर पर्यटकों की लापरवाही ने हादसे को जन्म दे दिया। निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर फोटो खिंचवाने पहुंचे तीन दोस्तों में से एक युवक संतुलन खो बैठा और अधूरे पुल से सीधे गंगा नदी में गिर गया। युवक की तलाश में SDRF की टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।

जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे। हादसे के समय युवक उस हिस्से में चला गया था, जहां अब भी कांच लगाने का कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि फिसलन के कारण उसका पैर फिसल गया और वह गंगा के तेज बहाव में बह गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसके दो साथी शोर मचाते रहे, लेकिन जब तक मदद मिलती, युवक तेज धारा में लापता हो गया।

स्थानीय मजदूरों ने बताया कि बार-बार चेतावनी देने और रोकने के बावजूद पर्यटक निर्माणाधीन पुल पर चढ़ जाते हैं। जब मजदूर या सुरक्षा कर्मी रोकने की कोशिश करते हैं, तो कुछ पर्यटक बहस करने लगते हैं। कई बार तो कुछ लोग खुद को “VIP” बताकर अधिकारियों से शिकायत की धमकी भी देते हैं। दशहरे के दिन तो स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि लोगों ने बंद किए गए हिस्से के टीन शेड तक तोड़ डाले थे।

पुल निर्माण एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि बजरंग सेतु का कार्य अब अंतिम चरण में है। लेकिन लगातार बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था के कारण काम में बाधा आ रही है। अधिकारियों ने कहा कि यदि पर्यटकों की आवाजाही पर नियंत्रण नहीं रखा गया, तो निर्माण में देरी के साथ-साथ और गंभीर हादसे भी हो सकते हैं।

हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने अपील की है कि पर्यटक सुरक्षा नियमों का पालन करें और निर्माणाधीन क्षेत्रों में प्रवेश न करें। फिलहाल SDRF की टीम युवक की तलाश में गंगा के दोनों किनारों पर सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment