देहरादून : राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी इलाके में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दूध कारोबारी की दुकान पर कुछ युवकों ने हथियार लहराते हुए हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह विवाद दूध के कारोबार को लेकर हुआ, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई।

जानकारी के अनुसार, कुछ युवक जो बाहर से दूध का कारोबार कर रहे थे, वे सुबह गौतम गुलाटी और विनय गुलाटी की दुकान के बाहर आकर बैठ गए। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। हालांकि शुरुआती विवाद को मौके पर मौजूद लोगों ने शांत करा दिया था, लेकिन कुछ देर बाद चार युवक हथियार लेकर दुकान पर पहुंच गए।

हथियारबंद युवक का नाम आया सामने
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि एक युवक के हाथ में बंदूक जैसी वस्तु दिखाई दी, जिसकी पहचान भानु चौधरी के रूप में हुई है। हमले के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई और आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें अस्थायी रूप से बंद कर दीं।
व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित पक्ष से बातचीत की। उन्होंने कहा कि शहर में खुलेआम इस तरह हथियार लहराना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाता है।





