---Advertisement---

देहरादून में दीपावली के दौरान वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की बनी रणनीति, ड्रोन से ली जाएगी

By: Tarannum Hussain

On: Friday, October 17, 2025 3:39 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: दीपावली के दौरान वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कमर कस ली है। बोर्ड ने नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर रणनीति तैयार की है।

ड्रोन के जरिए पानी का छिड़काव

देहरादून के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए पानी का छिड़काव किया जाएगा, ताकि एयर क्वालिटी को बेहतर किया जा सके। इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में मॉनिटरिंग स्टेशन भी लगा दिए गए हैं।

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के दिशा-निर्देश

उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है। स्कूलों और अस्पतालों के आसपास पटाखे न फोड़े जाए, इसके लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

वायु प्रदूषण के आंकड़े

साल 2024 में दीपावली के दौरान देहरादून में एयर क्वालिटी इंडेक्स 288 तक पहुंच गया था। वहीं साल 2023 में यह आंकड़ा 333 था। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की कोशिश है कि इस साल एयर क्वालिटी इंडेक्स कम रखा जाए।

एयर क्वालिटी इंडेक्स

शून्य से 50 तक एक्यूआई स्तर को बेहतर माना जाता है। 51 से 100 तक संतोषजनक, 101 से 200 तक मध्यम, 201 से 300 तक खराब, 301 से 400 तक बेहद खराब और 401 से 500 तक एक्यूआई स्तर को सेहत के लिए गंभीर माना जाता है।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment