---Advertisement---

UKSSSC पेपर लीक मामले में बेरोजगार युवाओं का जोरदार प्रदर्शन, जांच की मांग तेज

By: Neetu Bhati

On: Monday, September 22, 2025 10:13 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---


देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों को लेकर युवाओं का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को देहरादून में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले सैकड़ों युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने पहले घंटाघर पर जमकर नारेबाजी की और इसके बाद परेड ग्राउंड की ओर कूच किया। इस दौरान बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों और युवाओं ने सरकार और आयोग के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया और मांग की कि पेपर लीक प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच या सीबीआई जांच कराई जाए।

प्रदर्शन को देखते हुए देहरादून शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। कई महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहे। हालांकि, प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और किसी भी प्रकार की बड़ी हिंसा या बवाल की सूचना नहीं मिली।

बेरोजगार संघ की मांगें

बेरोजगार संघ के नेताओं ने कहा कि UKSSSC परीक्षाओं में बार-बार पेपर लीक के आरोप सामने आ रहे हैं, जिससे युवाओं का भविष्य दांव पर लग रहा है। संघ का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और जिम्मेदार अधिकारियों को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए।

संघ के प्रदेश संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि, “पेपर लीक ने लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फेर दिया है। सरकार को तुरंत निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करनी होगी।”

वहीं संगठन के सदस्य बॉबी पंवार ने कहा कि, “अगर सरकार ने जल्द ही हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं की तो हम सड़क से विधानसभा तक आंदोलन को और तेज करेंगे।”

फिलहाल पुलिस की सख्त निगरानी में प्रदर्शन समाप्त हुआ, लेकिन बेरोजगार युवाओं ने साफ कर दिया है कि यह सिर्फ शुरुआत है और उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment