देहरादून: देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में जनता दरबार कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी। इस दौरान 194 लोगों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें डीएम के समक्ष रखीं। डीएम ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया।
डीएम ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएम ने जनता दरबार से गायब जल निगम के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।
बैंक के प्रबंधक पर कार्रवाई
लक्ष्मण सिंह ने शिकायत की कि उन्होंने यूनियन बैंक से 50 लाख का लोन लिया था और 55.93 लाख जमा कर चुके हैं। इसके बावजूद बैंक एनओसी नहीं दे रहा है और अनावश्यक दबाव बना रहा है। डीएम ने यूनियन बैंक के प्रबंधक के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही के निर्देश दिए।
अन्य समस्याएं
जनता दरबार में लोगों ने भूमि विवाद, कब्जा, अतिक्रमण, घरेलू विवाद, पेयजल, आर्थिक सहायता, शिक्षा, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस आदि से जुड़ी समस्याएं रखीं। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
आर्थिक सहायता
विजय पार्क निवासी बुजुर्ग दंपत्ति ने डीएम से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। डीएम ने एसडीएम सदर को जांच कर आर्थिक सहायता हेतु प्राथमिकता पर प्रकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
अधिकारियों की जवाबदेही
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और प्राथमिकता पर उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।





