---Advertisement---

दून पुलिस की ‘बारात’ में शामिल हुए 47 शराबी, खुलेआम शराब पीने पर कार्रवाई

By: Neetu Bhati

On: Thursday, September 11, 2025 9:48 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर दून पुलिस का शिकंजा कस गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के बाद चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार देर रात पुलिस ने 47 शराबियों को गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया।

पुलिस ने सभी को एक साथ वाहन में बैठाकर थाने लाया, जिसे देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए। नज़ारा बिल्कुल ‘शराबियों की बारात’ जैसा था।

कहां-कहां हुई कार्रवाई?

यह कार्रवाई प्रेमनगर और रायपुर थाना क्षेत्रों में हुई। जिसमें प्रेमनगर बाजार, नन्दा की चौकी, सुद्धोवाला, झाझरा, बिधोली और पौंधा इलाके शामिल थे और रायपुर का रिंग रोड और बाजार का क्षेत्र था।

इन सभी जगहों पर पुलिस ने अचानक छापेमारी की, जहां कई लोग सड़कों और गाड़ियों में बैठकर शराब पीते पकड़े गए।

जुर्माना और वाहन ज़ब्त

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई और उन्हें भविष्य में ऐसी हरकत न करने की सख्त चेतावनी दी गई। इसके बाद सभी पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 11,750 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा तीन वाहन भी जब्त किए गए।

अभियान आगे भी जारी रहेगा

दून पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न करें और नियमों का पालन करें।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment