देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में युवतियों को नौकरी का लालच देकर अवैध धंधे में धकेलने का खुलासा हुआ है। पीड़ित युवती ने मीडिया को बताया कि उसे बिलिंग काउंटर पर सिस्टम वर्क की नौकरी का ऑफर दिया गया था, जिसमें 8 घंटे काम के बदले 20 हजार रुपये वेतन का वादा किया गया था। लेकिन कंपनी पहुँचने के बाद सच्चाई सामने आई।
युवतियों से कराया जाता था वीडियो कॉल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी में अलग-अलग इलाकों से बुलायी गई युवतियों से पहले पैसे वसूले जाते थे। इसके बाद रात 10 बजे के बाद उन्हें मजबूर किया जाता था कि वे सोशल मीडिया अकाउंट्स से अश्लील वीडियो कॉल करें। पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवतियों पर न सिर्फ वीडियो कॉल बल्कि “फिजिकल” होने और पुरुषों से पैसे निकलवाने का भी दबाव बनाया जाता था।
दो महिलाओं पर गंभीर आरोप
पीड़िता ने किरण टम्टा और बबीता जोशी नामक दो महिलाओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने बताया कि जैसे ही उसे इस जालसाजी की सच्चाई का पता चला, उसने मौका देखकर जान बचाई और अपना सामान तक वहीं छोड़कर भाग निकली।
पुलिस और संगठनों की कार्रवाई
मामले का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने कंपनी के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल नेहरू कॉलोनी थाने में केस दर्ज कर जांच जारी





