---Advertisement---

क्या इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर एसी? कौन सा होगा आपके लिए बेस्ट जो बिजली का बिल करेगा कम?

By: Mr Rahim

On: Thursday, April 24, 2025 4:03 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

अप्रैल का महीना चल रहा है और गर्मी का प्रकोप साफ देखने को मिल रहा है। पारा 40 के पार जा रहा है और दिन में भी गर्म हवाएं चल रही हैं। ऐसे में लोगों को जलती-चुभती गर्मी का सामना कर पड़ रहा है। ऐसे में लोग कोशिश करते हैं कि वे दोपहर में घर से बाहर न जाएं और अपने घरों पर ही रहें। ऐसे में लोग एसी चलाते हैं ताकि गर्मी से बचा जा सके।

वहीं, जिन लोगों को एसी लेना है वो इस सोच में जरूर पड़ जाते हैं कि कौन सा एसी लिया जाए? इन्वर्टर या नॉन इन्वर्टर एसी? अगर आप भी इस उलझन में हैं तो आप यहां समझ सकते हैं कि कौन सी एसी आपके लिए बेस्ट हो सकता है और किस एसी के जरिए बिजली के बिल को कम किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में…

Inverter AC vs Non Inverter AC Which is best Know Key Difference Power consumption maintenance in Hindi
नॉन इन्वर्टर एसी और इन्वर्टर एसी में क्या अंतर है? – फोटो : AdobeStock
जानिए क्या है दोनों एसी में अंतर
  • सबसे पहले तो ये जान लें नॉन इन्वर्टर और इन्वर्टर एसी में जो अतर है वो है इनकी क्षमता का। नॉन इन्वर्टर एसी एक ही रेगुलर स्पीड क्षमता पर चलता है। दूसरी तरफ इन्वर्टर एसी में टेम्परेचर के साथ ही स्पीड और क्षमता में भी बदलाव देखने को मिलता है।
Inverter AC vs Non Inverter AC Which is best Know Key Difference Power consumption maintenance in Hindi
नॉन इन्वर्टर एसी और इन्वर्टर एसी में क्या अंतर है? – फोटो : AdobeStock
बिजली का बिल कौन सा एसी कम कर सकता है?
  • एसी चलाने पर लोगों को चिंता होती है कि कहीं बिजली का बिल ज्यादा न आ जाए, इसलिए कई लोग तो एसी लगाने से ही बचते हैं। ऐसे में बात अगर इन दोनों एसी की करें तो नॉन इन्वर्टर एसी की तुलना में इन्वर्टर एसी काफी कम बिजली की खपत करता है।
Inverter AC vs Non Inverter AC Which is best Know Key Difference Power consumption maintenance in Hindi
नॉन इन्वर्टर एसी और इन्वर्टर एसी में क्या अंतर है? – फोटो : AdobeStock
कूलिंग में अंतर और कीमत में भी
  • अगर बात इन दोनों एसी की कूलिंग स्पीड की करें तो नॉन इन्वर्टर एसी इन्वर्टर एसी की तुलना में कमरे को ठंडा करने में अधिक समय लेता है। इसे ऐसे समझिए कि इन्वर्टर एसी कंप्रेसर की मोटर की स्पीड को रेग्युलेट करता है। फिर जब कमरा ठंडा हो जाता है या कमरे का टेम्परेचर सामान्य हो जाता है तो इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर बंद नहीं होता बल्कि काम करता है, लेकिन कम स्पीड में काम करता है।
Inverter AC vs Non Inverter AC Which is best Know Key Difference Power consumption maintenance in Hindi
नॉन इन्वर्टर एसी और इन्वर्टर एसी में क्या अंतर है? – फोटो : AdobeStock
  • इससे होता ये है कि लगातार कमरे का तापमान को बराबर रहता है। नॉन इन्वर्टर एसी की तरह इसका कंप्रेसर बार-बार बंद या चालू नहीं होता है और इसी से बिजली कम खर्च होती है। दूसरी तरफ नॉन इन्वर्टर एसी में ये फीचर नहीं होता है। बात अगर कीमत की करें तो इन्वर्टर एसी नॉन इन्वर्टर एसी के मुकाबले थोड़े महंगे होते हैं।
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment