---Advertisement---

श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों को दिया ये अनमोल तोहफा

By: Mr Rahim

On: Tuesday, April 22, 2025 6:30 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

देहरादून

विधालय शिक्षा विभाग की ओर से श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर राजधानी के मेयर सौरभ थपलियाल ने कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही विशिष्ट अतिथि रविंद्र मोहन काला स्टेट कोऑर्डिनेटर स्काउट एंड गाइड ये भी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं।

मेयर सौरभ थपलियाल ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें नए शैक्षणिक वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट टॉपर्स को मेयर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मेयर सौरभ थपलियाल ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए अपने विद्यालय के समय की यादें भी ताजा की साथ ही विद्यालय में हो रही प्रगति तथा संसाधनों के विकास पर भी अत्यंत हर्षित हुए।बता दे कि मेयर थपलियाल पूर्व में स्कूल के छात्र रहे हैं।

1. *स्कूल यूनिफॉर्म में बदलाव*: इस अवसर पर स्कूल प्रशासन ने स्कूल यूनिफॉर्म में भी बदलाव किया है, जो अब और भी आकर्षक और आधुनिक हो गई है।सरकारी स्कूल की यूनिफॉर्म भी देगी अब प्राइवेट स्कूल की यूनिफॉर्म को टक्कर।

प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक ने अपने संबोधन में छात्रों को नए शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

3. *छात्रों का उत्साह*: छात्रों ने प्रवेशोत्सव के दौरान बहुत उत्साह दिखाया और नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत का स्वागत किया।

बता दे कि प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक का अहम योगदान इस प्रवेशोत्सव के आयोजन में रहा है, जिन्होंने छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। लंबे समय से स्कूल में बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता देने का कार्य निरंतर करती रहती है और स्कूल को बेहतर बनाने की दिशा में भी प्रयास करती रहती है।

प्रधानाचार्य ने कहा कि लंबे समय से एक ही यूनिफॉर्म के चलन को बदलकर नई आकर्षक यूनिफॉर्म को चेंज करने के पीछे पूज्य महाराज जी की सोच है l उनकी प्रेरणा से यह कार्य हुआ हैने एक सराहनीय कार्य है जो हमेशा याद रखा जाएगा। वह चाहते थे कि हमारे सरकारी स्कूल के बच्चे हैं कहीं भी अपने आप को किसी भी चीज में कमतर महसूस ना करें।

प्रधानाचार्य ने बताया कि इस सत्र में अभी तक 192 नवीन प्रवेश हो चुके हैं , इस सत्र के सभी कक्षा 6 7 8 9 तथा 11 के छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कार भी दिए गए।

इस अवसर पर श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के सहायक प्रबंधक चंद्र मोहन सिंह पयाल, समाजसेवी सुरेंद्र नौटियाल, प्रज्ञा मंडल जोगीवाला से चंद्रशेखर जोशी, नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के अभिभावक तथा समस्त विद्यालय परिवार सम्मिलित हुआl

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment