---Advertisement---

हरफनमौला अधिकारी को फिर मिला DG शिक्षा का जिम्मा

By: Mr Rahim

On: Monday, February 17, 2025 6:10 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

हर परिस्थिति और चुनौतियों के बीच बेहतर प्रदर्शन के लिए पहचान बना चुके आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को एक बार फिर से महानिदेशक (डीजी) शिक्षा का अहम दायित्व दिया गया है। इस पद पर तैनात आईएएस अधिकारी झरना कमठान के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण के लिए भेजे जाने के क्रम में यह निर्णय किया गया। शासन के आदेश के अनुसार बंशीधर तिवारी प्रतिस्थानी के रूप में यह पदभार देखेंगे।

वर्तमान में बंशीधर तिवारी के पास अपर सचिव, महानिदेशक सूचना, उपाध्यक्ष एमडीडीए की जिम्मेदारी है। वह सरकार के हरफनमौला अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। वह विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी कुशलता से काम करने में सक्षम हैं। राज्य में तमाम बड़े आयोजनों में सरकार उन पर भरोसा जताती आई है और उन्होंने इस भरोसे को कायम भी रखा।

इससे पूर्व भी बंशीधर तिवारी के पास शिक्षा महानिदेशक की जिम्मेदारी थी। शिक्षा जैसे वृहद और जटिल महकमे में उनके कार्यकाल में कभी भी तनातनी और बड़े आंदोलन जैसी नौबत नहीं आई। वह अधिकारियों और कार्मिकों के बीच में बेहतर सामंजस्य बनाकर काम करवाना भली-भांति जानते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment