---Advertisement---

35 वें सड़क सुरक्षा माह का एसएसपी देहरादून ने किया विधिवत शुभारम्भ

By: Mr Rahim

On: Monday, February 3, 2025 12:36 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

आम जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गयी जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

सडक सुरक्षा माह के दौरान युवाओं पर रहेगा विशेष फोकस, नुक्कड नाटकों व अन्य माध्यमों से आम जन को यातायात के नियमों के प्रति किया जायेगा जागरूक।

विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी सम्पूर्ण भारत में सडक सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जनपद देहरादून में शुरू हुए 35 वें सडक सुरक्षा माह का आज दिनांक 03/02/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में शुभारम्भ किया गया। इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह की थीम *“ युवाओं के मध्य जागरुकता ”* रखी गयी है।

कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में एसएसपी देहरादून द्वारा अवगत कराया गया कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। वर्ष 2024 में भारत में घटित सड़क दुर्घटनाओं में 1.80 लाख लोगों की मृत्यु हुई, इनमें से लगभग 30 हज़ार मौतें हेलमेट न पहनने के कारण हुईं, सडक दुर्घटनाओं में हुई मौतों में 66 प्रतिशत मृतक 18 से 34 वर्ष की आयु वर्ग के थे, इसी प्रकार उत्तराखण्ड में भी सड़क दुर्घटना में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, लगभग 90 प्रतिशत दुर्घटनाएं मानवीय लापरवाही के कारण होती हैं, जिनमें रैश ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाना, गलत तरीके से ओवरटेक करना, ओवरलोडिंग, और शराब पीकर गाड़ी चलाना प्रमुख कारण हैं । उत्तराखण्ड में हुई सडक दुर्घटनाओं के आंकडो के अनुसार यहां प्रतिदिन 04 दुर्घटनाओं में 03 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 05 घायल होते हैं । सड़क दुर्घटनाओं की संख्या के आधार पर, उत्तराखंड देश में 23 वें स्थान पर है। उत्तराखण्ड में लगभग 80 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं 04 जनपदों (देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल) में होती है, जिनमें लगभग 67 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों की आयु 18 से 45 वर्ष होती है।

सडक सुरक्षा माह के दौरान पुलिस द्वारा युवाओं पर फोकस करते हुए उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ इन्फोर्समेंट की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी, जिससे सडक दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आम जन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गयी जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर पुलिस लाईन से रवाना किया गया। उक्त जागरुकता रैली में जनपद देहरादून के नगर क्षेत्र के समस्त थानों की 20 चीता मोबाईल, सीपीयू हॉक यूनिट सहित 40 मोटर साईकिल तथा 03 इण्टरसेप्टर वाहन सम्मिलित हुए । बाईक रैली पुलिस लाईन रेसकोर्स से प्रारम्भ होकर आराघर टी जंक्शन से आराघर, सर्वे चौक, बेनी बाजार, बहल चौक, ग्लोब चौक होते हुए घण्टाघर तथा घंटाघर से दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, रेसकोर्स चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में समाप्त हुई।

जनपद पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए लोगों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है, जिसमें विशेषकर युवाओं को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त सम्बन्ध में माह दिसम्बर में जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के परिजनों को मौके से ही पुलिस द्वारा फोन के माध्यम से नियमों के उल्लंघन की जानकारी दी गई। जिससे वे भी अपने नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान एस0एस0पी देहरादून की उपस्थिती में पुलिस द्वारा 180 मॉडीफाइड साइलेंसरो, जिन्हें चैकिंग के दौरान सी0पी0यू0/यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही कर वाहनों से उतरवाया गया था, को रोड रोलर के माध्यम से नष्ट किया गया।

For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment